मुंबई नगरी में गणेश महोत्सव की धूम है. बप्पा के आगमन पर क्या अभिनेता और क्या नेता, सभी एक समान भक्ति में लीन दिखाई दिए. पूरे देश में गणपति के रंग में रंगा है, मुंबई में बॉलीवुड हस्तियां अपने घर बप्पा को लेकर आईं और गणपति पूजा में शामिल हुईं. सेलेब्स परिवार संग पूजा अर्चना करते नजर आए. मुंबई के हर गली में बप्पा की आराधना हो रही है, कई पंडाल सजाए गए हैं. लालबागचा राजा के दरबार में आम और खास, हर कोई शीश झुकाने पहुंचा. रणवीर, दीपिका, वरुण धवन, सचिन तेंदुलकर, सुप्रिया सोले, नितिन गडकरी, जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई नामी हस्तियां यहां हाजिरी लगा चुकी हैं. लालबागचा राजा की प्रसिद्धि देश और दुनिया भर में है. गणेश उत्सव के दसवें दिन दरबार श्रद्धालुओं से भरा रहता है. एक भक्त ने कहा कि बप्पा सिर्फ एक त्योहार नहीं, एक वजूद और फाउंडेशन हैं. कुछ लोगों ने बप्पा का विसर्जन भी शुरू कर दिया है. सलमान खान, अर्पिता शर्मा, आयुष शर्मा, मीका, गोविंदा, सुनीता और यशवर्धन ने भी गणपति विसर्जन किया. अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा भी गणपति पूजा में शामिल हुईं.