लखनऊ में आज से ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन शुरू होगा, यह भारतीय सेना को मजबूती देगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11:00 बजे इस यूनिट का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. यह मिसाइल, जिसकी रेंज ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना है और जो 'फायर एंड फॉरगेट' तकनीक पर आधारित है, थल, जल और वायु तीनों माध्यमों से दागी जा सकती है.