प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 नवंबर को मथुरा के ब्रजरज उत्सव में शिरकत करने आ रहे हैं. इस बार यह उत्सव पूर्ण रूप से मीरा बाई को समर्पित किया गया है. मीरा बाई का 525वां जन्म महोत्सव भी इसमें मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जैसे अनुराधा पौड़वाल, कविता कृष्ण मूर्ति, हेमा मालिनी जैसे बड़े सितारे भी अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं.
Prime Minister Narendra Modi is coming to participate in the Brajraj Utsav of Mathura on 23 November. This time this festival has been completely dedicated to Meera Bai.