मथुरा में मनाया जा रहा संत मीराबाई का 525 वां जन्मोत्सव ब्रज रज उत्सव का खास हिस्सा होगा. जिसकी शानदार अंदाज में शुरुआत हुई है. मीराबाई की जयंती के मौके पर 525 रुपये का सिक्का भी जारी किया गया है. इस बार का ब्रज रज उत्सव इस महान संत को समर्पित किया गया है. कला और संस्कृति के इस पावन पर्व में कृष्ण भक्ति के अद्भुत रंग देखने को मिल रहे हैं.
The 525th birth anniversary of Saint Mirabai being celebrated in Mathura will be a special part of the Braj Raj Utsav. Which has started in a grand style.