Zojila Pass Reopens: पर्यटकों के लिए कश्मीर और लद्दाख की यात्रा अब पहले की तरह सुगम हो गई है क्योंकि कश्मीर को लद्दाख क्षेत्र से जोड़ने वाले ज़ोजिला पास को BRO की टीम ने रिकॉर्ड टाइम में खोल दिया है... अमूमन सर्दियों के मौसम में बर्फबारी की वजह से महीनों तक बंद रहने वाले जोजिला पास को BRO की टीम ने रिकॉर्ड 33 दिन में दोबारा शुरू कर दिया... ये महज एक सड़क भर नहीं है... बल्कि, लद्दाख की जीवन रेखा भी मानी जाती है.