हम आपको श्रीनगर-लेह हाईवे की तस्वीरें दिखाते हैं जहां बीआरओ हाईवे से बर्फ हटाने के काम में जुटी हुई है. श्रीनगर में ताजा बर्फवारी के बाद चारो तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. जार्जिला में काफी बर्फवारी पूरा हाईवे बर्फ से पट गया है. मशीनों की मदद से बर्फ हटाने के काम जारी है.
In this Video, Srinagar-Leh highway where BRO is busy clearing snow from the highway. After the latest snowfall in Srinagar.