scorecardresearch

BSF Jawan Returns: बीएसएफ जवान की 20 दिन बाद पाकिस्तान से वतन वापसी, देखिए ये पूरी रिपोर्ट

बीएसएफ जवान पीके साहू, जो 23 अप्रैल को अनजाने में पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश करने के बाद से लापता थे, 20 दिनों की अवधि के पश्चात भारत लौट आए हैं. भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान पर निरंतर बनाए गए कूटनीतिक दबाव एवं ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में, पाकिस्तानी रेंजर्स ने पीके साहू को अमृतसर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों को सुपुर्द किया. एक रक्षा विशेषज्ञ ने इस पर कहा, 'पाकिस्तान आने वाले समय में याद रखेगा की वाकई भारत जो है बदलता हुआ भारत है,' और यह घटनाक्रम दर्शाता है कि पाकिस्तान अब रक्षात्मक मुद्रा में है.