बीएसएफ जवान पुणव कुमार शाह 22 दिन बाद पाकिस्तान से सकुशल भारत लौट आए हैं. उनकी वापसी से पश्चिम बंगाल में उनके परिवार में खुशी का माहौल है. पूर्नम कुमार की पत्नी ने कहा, "आज मैं बहुत खुश हूँ, मैं लाइफ में कभी इतना खुश नहीं हुई हूँ जितना आज मुझे खुशी हुई है." जवान की वापसी के लिए भारत ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बनाया था, जिसके बाद पाकिस्तान जवान को लौटाने पर सहमत हुआ. इसे भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी के तौर पर भी देखा जा रहा है.