स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की निगरानी बढ़ा दी गई है. 15 अगस्त को ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन पूरे हो रहे हैं. इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की हवाई और ड्रोन हमलों की साजिशों को नाकाम किया गया था. पाकिस्तान के शकरगढ़ में आईएसआई का ड्रोन हब है, जिसका इस्तेमाल अवैध हथियार और नशीली दवाएं भेजने के लिए किया जाता है.