जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के पुरुष और महिला जवानों ने दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया. रिपोर्ट के अनुसार, 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद घर से दूर बॉर्डर पर पहली बार दिवाली मनाई'. इस खास मौके पर बीएसएफ जवानों ने दिए और मोमबत्तियां जलाकर सीमा को रोशन किया. उन्होंने फुलझड़ियां जलाईं, पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. जवानों ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और देशभक्ति के गीतों पर झूमते हुए नजर आए. यह उत्सव उनके बुलंद हौसले और घर से दूर रहकर भी अपनी परंपराओं को निभाने की भावना को दर्शाता है.