scorecardresearch

Jaisalmer: भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर 56 डिग्री तापमान की चुनौती झेल रहे BSF जवान, गाड़ी के बोनट पर रोटी सेंक दिखाया डेमो

देश के मैदानी इलाकों में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है...लेकिन राजस्थान तो प्रचंड गर्मी का रिकॉर्ड ब्रेक कर रहा है. जैसलमेर में भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर देश की सरहद में जुटे जवान 55-56 डिग्री तापमान की चुनौती झेल रहे हैं. बावजूद इसके जवानों का जोश हमेशा की तरह हाई है. भयंकर गर्मी के बावजूद जवान मुस्तैदी से सरहद की रखवाली में जुटे हैं..लेकिन किसी के चेहरे पर शिकन तक नहीं. देखिए भारत पाकिस्तान बॉर्डर से हमारी ये रिपोर्ट.

Rajasthan is breaking the record of extreme heat. The soldiers deployed on the India-Pakistan border in Jaisalmer are facing the challenge of 55-56 degree temperatures. Watch the Video to Know More.