भारत-पाकिस्तान सीमा पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) की महिला कमांडो ने पुरुष जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पाकिस्तान को जवाब दिया। एक महिला कमांडो ने कहा, "जज्बा हमें भरपूर था...उसका मुंहतोड़ जवाब दिया।" जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में तैनात इन महिला कमांडो ने पाकिस्तानी फायरिंग और घुसपैठ की कोशिशों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सियालकोट स्थित पाकिस्तानी पोस्ट को ध्वस्त करने में भी भूमिका निभाई।