scorecardresearch

BSF Mission Dana Paani: बीएसएफ का मिशन दाना-पानी, बेजुबानों का हमदर्द बना सीमा सुरक्षा बल

इस चिलचिलाती गर्मी में जहां इंसानों के लिए दिन काटना मुश्किल हो रहा है. वहां बेजुबानों की तकलीफों का तो कहना ही क्या, ऐसे में अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान एक ऐसा काम कर रहे हैं जिससे जानवरों की मुश्किलें कुछ कम होती नजर आ रही हैं. इस भीषण गर्मी में परिंदों और जानवरों को दाना-पानी के लिए मीलों भटकना नहीं पड़े इसके लिए बीएसएफ दाना और पानी की पूरी व्यवस्था की है. सरहद पर घूम रहे पशुओं के लिए भी जगह जगह पानी का इंतजाम किया गया है. छोटे कुंडों, खोलियों के साथ सूखे तालाबों को पानी से भरा जा रहा है. ताकि प्यास की वजह से किसी मासूम जीव की मौत न हो. बीएसएफ ने इसे एक मिशन की तरह लिया है और इस मिशन का नाम ही दाना-पानी रखा गया है.

इस चिलचिलाती गर्मी में जहां इंसानों के लिए दिन काटना मुश्किल हो रहा है. वहां बेजुबानों की तकलीफों का तो कहना ही क्या, ऐसे में अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान एक ऐसा काम कर रहे हैं जिससे जानवरों की मुश्किलें कुछ कम होती नजर आ रही हैं. इस भीषण गर्मी में परिंदों और जानवरों को दाना-पानी के लिए मीलों भटकना नहीं पड़े इसके लिए बीएसएफ दाना और पानी की पूरी व्यवस्था की है. सरहद पर घूम रहे पशुओं के लिए भी जगह जगह पानी का इंतजाम किया गया है. छोटे कुंडों, खोलियों के साथ सूखे तालाबों को पानी से भरा जा रहा है. ताकि प्यास की वजह से किसी मासूम जीव की मौत न हो. बीएसएफ ने इसे एक मिशन की तरह लिया है और इस मिशन का नाम ही दाना-पानी रखा गया है.