scorecardresearch

Operation Sindoor: पंजाब में BSF के जवानों ने पाकिस्तान को दिया था मुंहतोड़ जवाब, सैनिकों ने सुनाई ऑपरेशन सिंदूर की कहानी

पंजाब के अर्चनाला सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ९ मई की रात बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी फायरिंग का सामना किया. बीएसएफ के कंपनी कमांडर दिनेश के अनुसार, "जितना उन्होंने फाइर करा उससे लगभग डबल फाइर कराया." जवानों ने, जिनमें महिला सैनिक भी शामिल हैं, सुबह तक जवाबी कार्रवाई की और 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए भी तैयारी की है.