बूढ़ा अमरनाथ यात्रा का आज आखिरी दिन था. जम्मू से आए आखिरी जत्थे के श्रद्धालुओं ने श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर में भगवान के स्वयंभू शिवम् का दर्शन और जलाभिषेक किया. जानकारी के अनुसार, आखिरी जत्थे में लगभग 5000 भक्त दर्शन के लिए पहुंचे. बूढ़ा अमरनाथ यात्रा को लेकर एक महत्वपूर्ण मान्यता है. माना जाता है कि जब तक बूढ़ा अमरनाथ यात्रा नहीं की जाती, तब तक अमरनाथ यात्रा पूरी नहीं होती. यहां आने वाले भक्तों की हर एक मान्यता पूरी हो जाती है. यह यात्रा भक्तों की आस्था और विश्वास का प्रतीक है, जहां हजारों श्रद्धालु हर साल अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं.