scorecardresearch

Bullet Train Project पकड़ रहा रफ्तार, जून 2026 तक पहला ट्रायल रन संभव

मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन का काम रफ्तार पकड़ रहा है. इसके लिए 24 घंटे काम जारी है. खबर है कि जून 2026 में सूरत और बिलिमोरा के बीच इसका ट्रायल रन होगा. उम्मीद है कि अगस्त 2027 तक बुलेट ट्रेन पटरी पर दौड़ती नजर आएगी, क्योंकि पिछले तीन चार महीने में इस प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र सरकार से समर्थन मिला है और जमीन की समस्याएं खत्म हो गई हैं.

The work of bullet train between Mumbai and Ahmedabad is gaining momentum. For this, work is going on for 24 hours. It is reported that in June 2026, its trial run will take place between Surat and Bilimora.