scorecardresearch

C-295 MW Aircraft: भारत की रक्षा शक्ति में इजाफा, सेना को मिले नए ताकतवर विमान...जानिए खूबियां

भारत अपनी रक्षा शक्ति को तेजी से बढ़ा रहा है. सीमाओं पर मजबूती लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. भारतीय वायु सेना के पुराने एवरो ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट की जगह अब C-295 MW Aircraft लाया जा रहा है. एयरबस और टाटा कंसोर्शियम मिलकर इस नई पीढ़ी के टेक्निकल ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट को बना रहे हैं. भारत ने 2021 में स्पेन के साथ 56 सी 295 एम डब्ल्यू विमानों का सौदा किया था, जिसमें से 16 स्पेन से तैयार होकर आए हैं और बाकी 40 भारत में वडोदरा, गुजरात में बनाए जा रहे हैं.