ऑनलाइन स्कैम से बच पाना इन दिनों बेहद मुश्किल होता जा रहा है. पैसे के लिए अपनी किडनी बेचने चला एक चार्टर्ड अकाउंटेंट अपने ही पैसे गंवा बैठा. दरअसल स्कैमर्स ने उन्हें भरोसा दिया कि उन्हें एक किडनी के बदले 2 करोड़ मिलेंगे. बस फिर कभी फॉर्म तो कभी रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे पैसे वसूलते रहे. लेकिन जब तक वो इस साइबर ठगी के गोरखधंधे को समझ पाते, तब तक ठगों ने उसने 6 लाख रुपये से ज्यादा की रकम ऐंठ ली थी. लिहाजा ऐसे साइबर जालसाजों से खुद भी सतर्क रहें. और दूसरों को भी सावधान करने के लिए हॉर्न बजाएं.
These days it is becoming very difficult to avoid online scams. A chartered accountant who tried to sell his kidney for money lost his own money. Actually the scammers assured him that he would get Rs 2 crore in exchange for one kidney.