राजधानी दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी CAG की रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश की गई. CAG की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आम आदमी पार्टी की सरकार कोविड-19 महामारी के संकट से निपटने के लिए. केंद्र सरकार से मिले फंड का बड़ा हिस्सा खर्च ही नहीं किया. इस रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि दिल्ली सरकार कोविड काल में मिले फंड का सही इस्तेमाल करने में नाकाम रही. वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली, स्टाफ की भारी कमी और भ्रष्टाचार के गंभीर संकेत इस रिपोर्ट में मिले हैं. वहीं आम आदमी पार्टी कह रही है कि बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश हो चुका है. वो जनता से किए अपने वायदों को पूरा करे.