scorecardresearch

रंग लाई पर्यावरण कार्यकर्ता की मुहिम, यमुना किनारे साफ हो रहा प्लास्टिक कचरा

दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर ताजमहल को कौन नहीं जानता. लेकिन ताज की इस खूबसूरती को धूमिल कर रहा है प्लास्टिक का कचरा. इस मुद्दे को दस साल की पर्यावरण कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगुजम ने उठाया. जिसके बाद आगरा नगर निगम ने सफाई एजेंसी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया और एजेंसी को नोटिस भी भेजा गया.

Who does not know the Taj Mahal, famous for its beauty all over the world. But plastic waste is tarnishing this beauty of the Taj. The issue was raised by 10 year old environmental activist Lisipriya Kangujam. After which the Agra Municipal Corporation imposed a fine of one lakh rupees on the cleaning agency and a notice was also sent to the agency.