आज बात देश की पहली ‘लेडी ऑफ़ सियाचिन’ की. बात उस शौर्य और पराक्रम की जिसे देश सलाम कर रहा है. भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की महिला कैप्टन शिवा चौहान ने दुनिया के सबसे दुर्गम, सबसे ऊंचे और खतरनाक कहे जाने वाले युद्धक्षेत्र पर मोर्चा संभाल लिया है. कैप्टन शिवा इस वक्त सियाचिन में 15 हजार 632 फीट की ऊंचाई पर मौजूद पोस्ट पर ड्यूटी कर रही हैं. ये पहली बार है कि आर्मी ने किसी महिला को इस मुश्किल पोस्ट पर तैनात किया है. कैप्टन शिवा की तैनाती कुमार पोस्ट पर की गई है जो कि उत्तरी ग्लेशियर बटालियन का हेडक्वार्टर है.
Today we will talk about the country's first 'Lady of Siachen'. It is a matter of that bravery and might which the country is saluting. Captain Shiva Chauhan, a woman of the Indian Army's Fire and Fury Corps, has taken the front on the world's most inaccessible, highest and dangerous battlefield.