scorecardresearch

Captain Shiva Chauhan: माइनस 50 डिग्री पर विजय गाथा, सियाचिन में कैप्टन शिवा के 100 दिन पूरे

दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में कैप्टन शिवा चौहान ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं. करीब 23 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद सियाचिन. यहां शून्य से करीब 50 डिग्री नीचे होता है औसत तापमान.बर्फीले तूफान शुरू हो जाएं तो ये करीब 3 हफ्ते तक लगातार जारी रहते हैं.यहां सालों भर औसत करीब 36 फीट बर्फबारी होती है.ऐसे मुश्किल हालात को शिवा के हौसले ने बौना साबित कर दिया.

Captain Shiva Chauhan has completed 100 days in the world's highest battlefield Siachen. Watch the video to know more.