आजमगढ़ के रहने वाले सलमान पेशे से एक कारपेंटर हैं. उन्होंने अपनी कार का रंग ढंग ही बदल दिया. सलमान ने अपनी कार को इस कदर मोडिफाई किया है कि अब वो कार से ज्यादा हेलिकॉप्टर जैसी दिखती है. सलमान का सपना एक अनोखा हेलिकॉप्टर बनाने का है.
A carpenter converted a Nano car into a helicopter that can drive on the road and give passengers the experience of air travel.