आज की ये खबर कामकाजी माता-पिता टीनेजर्स बच्चों की निगरानी के लिए जासूसों की मदद से जुड़ी हुई है. बेंगलुरु सहित देश के कुछ बड़े शहरों में अब पेरेंट्स अपने बच्चों पर नजर रखने के लिए जासूसी कंपनियों से मदद ले रहे हैं. पेरेंट्स को आशंका है कि कहीं उनका बेटा या बेटी अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ तो नहीं घूम रहे. या उनका बेटा और बेटी किसी तरह का ड्रग्स और नशा तो नहीं ले रहे हैं. इसके साथ ही उनके दोस्त कैसे हैं, इसकी जानकारी भी जुटा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि जासूसी एजेंसियों की मदद लेने के बजाय बच्चों को समय देने और उनकी देखभाल को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.