scorecardresearch

Uttarakhand: रिटायरमेंट के बाद इसी गांव में बसने वाले थे General Bipin Rawat, देखें

जनरल बिपिन रावत का उत्तराखंड से जन्म का रिश्ता था. वो पौड़ी जिले में पैदा हुए. उत्तरकाशी जिले में उनका ननिहाल था. फौज में ऊंचा मुकाम हासिल करने के बाद भी उन्हें यहां की माटी से बेहद प्यार था. दो साल पहले वो अपने ननिहाल आए थे तो इलाके के विकास की ढेर सारी बातें कही थी. आपको बता दें, देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का कल तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया. इस हादसे में सीडीएस रावत की पत्नी समेत कुल 13 लोगों की मृत्यु हो गई. इस Video में देखें वो घर जिससे जनरल बिपिन रावत को काफी लगाव था और सेवानिवृत्त होने के बाद इसी गांव में बसने का इरादा था.

India's first Chief of Defence Staff (CDS) General Bipin Rawat, and 12 others died on Wednesday in a helicopter crash near Coonoor in Tamil Nadu. In this video, we are showing you his home and village where he was planning to stay back after retirement.