75वें गणतंत्र दिवस का जोश और जश्न अटारी वाघा बॉर्डर पर भी दिखा. यहां बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में BSF के जवानों ने अपने साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया. BSF की बोल्ड्स टीम ने कई तरह के करतब दिखाए तो वहीं राइफल ड्रिल से खूब वाहवाही लूटी. अटारी-वाघा बॉर्डर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ. पूरी सेरेमनी के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे गूंजते रहे.
The enthusiasm and celebration of the 75th Republic Day was also visible at Attari Wagah Border. Here BSF soldiers displayed their courage and bravery in the Beating the Retreat Ceremony.