scorecardresearch

केंद्र सरकार ने Kiren Rijiju को कानून मंत्री के पद से हटाया, देखें देश की बड़ी खबरें

केंद्र सरकार ने कानून मंत्रालय में बड़ा बदलाव किया. किरेन रिजिजू को उनके मंत्री पद से हटा दिया गया. अब वो अर्थ एंड सायंस मिनिस्ट्री का कामकाज का देखेंगे. इतना ही नहीं क़ानून मंत्रालय में राज्य मंत्री एस.पी.सिंह बघेल का भी पद बदल दिया गया. अब उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं राजस्थान के सांसद अर्जुन राम मेघवाल को क़ानून मंत्रालय का जिम्मा मिला. उन्हें लॉ मिनिस्ट्री में राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार नियुक्त किया गया. मेघवाल ने ये जिम्मेदारी मिलने के बाद रिजिजू से मुलाकात भी की.

The Central Government made a major change in the Law Ministry. Kiren Rijiju was removed from his ministerial post. Now he will look after the work of the Ministry of Earth and Science. Not only this, the post of State Minister SP Singh Baghel was also changed in the Ministry of Law. Now he was entrusted with the responsibility of Union Minister of State for Health. On the other hand, Rajasthan MP Arjun Ram Meghwal got the responsibility of Law Ministry. He was appointed Minister of State-Independent Charge in the Law Ministry. Meghwal also met Rijiju after getting this responsibility.