scorecardresearch

Chandigarh De-addiction Campaign: नशा मुक्ति अभियान का जरिया बना क्रिकेट टूर्नामेंट, चंडीगढ़ पुलिस और UTCA ने की अनोखी पहल

चंडीगढ़ में क्रिकेट नौजवानो को नशे की तरफ भटकने से रोकने का जरिया बना है. नौजवानों को सही राह दिखाने के मकसद से यहां क्रिकेट एसोसिएशन और पुलिस ने मिलकर गली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. ये टूर्नामेंट क्रिकेट की प्रतिभाओं को तलाशने में भी बेहद मददगार साबित हो रहा है.

Chandigarh Police and Union Territory Cricket Association organized Gully Cricket Tournament 2023 to promote sports. This initiative has given a platform to the talented cricketers to showcase their skills.