scorecardresearch

Chandrayaan-3 Mission: धरती की कक्षा से निकला चंद्रयान 3, पांच अगस्त तक लूनर ऑर्बिट में करेगा प्रवेश

इसरो ने बताया कि चंद्रयान-3 ट्रांसलूनर कक्षा में प्रवेश कर चुका है. 5 अगस्त 2023 को चांद की कक्षा में प्रवेश करेगा चंद्रयान-3. चंद्रयान-3 के चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश कर जाने के बाद अंतरिक्ष यान की ऊंचाई को कम किया जाएगा और इसे 100 किमी गोलाकार कक्षा में स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा.

ISRO told that Chandrayaan-3 has entered the translunar orbit. Chandrayaan-3 will enter the Moon's orbit on August 5, 2023.