अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है. बाबा केदार की पंचमुखी डोली फाटा से गौरीकुंड के लिए प्रस्थान कर चुकी है, जहाँ रात्रि विश्राम के बाद डोली केदारनाथ धाम पहुँचेगी. यात्रा के महत्व पर संजय जी ने बताया कि पांच पड़ावों को पार करने के बाद ईश्वर की पूरी भक्ति और शक्ति प्राप्त होती है.