scorecardresearch

Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा में मौसम बना विलेन, बारिश और बर्फबारी की चेतावनी..सतर्क रहें तीर्थयात्री

चारधाम यात्रा शुरू हुए आठ दिन हो गए हैं और इस दौरान दो लाख से ज़्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. हालांकि, अगले कुछ दिनों में मौसम यात्रा में बाधा डाल सकता है. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है, जिसके चलते तीर्थयात्रियों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है. एक मौसम वैज्ञानिक ने कहा, "जब थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी कहीं चल रही है तो लोगों को चाहिए उस समय सेफ जगह पे रुके जब एक्टिविटी खत्म हो जाती है तो आगे बढ़ें."