scorecardresearch

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर... अब तक 10.91 लाख से ज्यादा पहुंचे तीर्थयात्री

चारधाम यात्रा में तीर्थयात्री पहुँच रहे हैं; गर्मी के बावजूद देश के विभिन्न हिस्सों से लोग इसमें शामिल हो रहे हैं. इस वर्ष अब तक 10,91,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ तथा बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए हैं, और प्रतिदिन तीर्थयात्रियों की संख्या का नया कीर्तिमान स्थापित हो रहा है. हिंदू धर्म में यह मान्यता है कि आत्म शुद्धि, पापों से मुक्ति एवं मोक्ष प्राप्ति की कामना करने वालों को चार धामों के दर्शन करने चाहिए.