scorecardresearch

Chardham Yatra: भगवान केदारनाथ यात्रा के लिए आज से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरा प्रोसेस

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले भगवान केदारनाथ की विग्रह डोली फाटा पहुंची, जहां डोली का पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया गया. वहीं बद्रीनाथ धाम में भी यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. लेकिन इस बीच चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 21 दिनों में 21 लाख के पार पहुंच गया, बुकिंग का ये आंकड़ा एक रिकॉर्ड बनाता दिख रहा है.

In This Video, Chardham Yatra the idol of Lord Kedarnath reached Doli Phata, Preparations are in full swing for the Yatra in Badrinath Dham. Registration for Chardham Yatra has crossed 21 lakh in 21 days, this booking figure seems to be creating a record.