scorecardresearch

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में चीता आशा ने तीन शावकों को दिया जन्म, जानिए अब कितनी हो गई संख्या

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी आई है. नेशनल पार्क में मादा चीता आशा ने 3 शावकों को जन्म दिया है. इसे लेकर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि नामीबियाई चीता आशा ने मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में तीन शावकों को जन्म दिया है. ये डवलपमेंट प्रोजेक्ट टाइगर की बड़ी सफलता है. अब कूनो नेशनल पार्क में 14 वयस्क और चार शावक मौजूद है. इनमें 7 नर चीते गौरव, शौर्य, वायु, अग्नि, पवन, प्रभाष और पावक शामिल हैं. जबकि 7 मादा चीतों में आशा, गामिनी, नाभा, धीरा, ज्वाला, निरवा और वीरा शामिल हैं.

Kuno National Park, Madhya Pradesh, female cheetah Asha has given birth to 3 cubs. Due to which now there are 14 adults and four cubs here. Of these, only two leopards are present in the open forest, which can be seen by the tourists coming for a tour.