चेन्नई में सुदर्शन और उनकी पत्नी वेतिया पिछले 16 सालों से अपने घर की छत को पक्षियों का आशियाना बनाए हुए हैं. सूर्योदय के साथ ही सुदर्शन तोतों के लिए दाना और पानी की व्यवस्था में लग जाते हैं. सुदर्शन बताते हैं, "हम तो 16 इयर्स से ये बर्ड्स का फीडिंग करते है. पेरेंट्स का वो मेरा पिताजी मरने के बाद मैं टेरेस आकर देखा तो ज्यादा बर्ड्स का भूख है दे वांट फूड" अब आलम यह है कि उनकी छत पर करीब 50,000 तोते आते हैं, और इस अनोखे संसार को देखने के लिए विदेशी सैलानी और दक्षिण भारतीय सुपरस्टार भी आते हैं.