जम्मू कश्मीर के पवित्र बूढ़ा अमरनाथ मंदिर में छड़ी मुबारक यात्रा पहुंची है. पवित्र छड़ी को हर्ष और उल्लास के साथ मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया. विधिविधान के साथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा पाठ का आयोजन किया गया. लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुँच रहे हैं. इस अवसर पर बताया गया कि 'रक्षा बंधन पर्व तक श्रद्धालुओं को पवित्र छड़ी के दर्शन हो पाएंगे'. बूढ़ा अमरनाथ मंदिर में छड़ी मुबारक के पहुँचने से भक्तों में उत्साह का माहौल है. यह यात्रा धार्मिक महत्व रखती है और बड़ी संख्या में भक्तों को आकर्षित करती है.