scorecardresearch

Lohgarh Fort: लोहगढ़ किला में अपना खजाना रखते थे शिवाजी महाराज, अब यह किला हुआ UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल

छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किलों को यूनेस्को हेरिटेज साइट्स की सूची में शामिल किया गया है. इनमें पुणे जिले के तीन किले शामिल हैं, जिनमें लोहगढ़ किला भी है. पुणे से 52 किलोमीटर दूर स्थित यह किला मराठा साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है. लोहगढ़ किले का निर्माण यादव वंश के दौरान हुआ था.