scorecardresearch

Hareli celebration: छत्तीसगढ़ में छाई हरेली तिहार की रौनक, आज कृषि उपकरणों की होती है पूजा...देखिए रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. यह पर्व छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और कृषि परंपरा से जुड़ा है. इस अवसर पर कृषि यंत्रों और पशुधन की पूजा की गई. भिलाई में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने 'जबर हरेली रैली' निकाली, जिसमें लोकनृत्य और झांकियों की शानदार झलक देखने को मिली. इस रैली का उद्देश्य आज की पीढ़ी को इस लोक पर्व के महत्व से अवगत कराना था. हरेली छत्तीसगढ़ की मिट्टी से जुड़ा ऐसा पर्व है जो कृषि संस्कृति, लोक परंपरा और प्रकृति प्रेम का प्रतीक है. इस मौके पर किसान अपने कृषि उपकरणों की पूजा कर धरती माँ के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं. यह पर्व न केवल अच्छी फसल की कामना का अवसर है बल्कि प्रकृति के साथ सामंजस्य की भावना को भी प्रकट करता है.