scorecardresearch

Bastar में होता है देश का सबसे अनोखा Dussehra, 75 दिन तक चलने वाले इस त्योहार से जुड़ी है कई मान्यताएं

बस्तर में विजयादशमी के बाद दशहरे का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान सबसे खास है रथ परिक्रमा, जिसमें स्थानीय माड़िया जाति के लोग और राज परिवार के सदस्य भाग लेते हैं. बस्तर दशहरा उत्सव में इलाके के हर समुदाय के लोग शामिल होते हैं लेकिन परंपरा के मुताबिक इसमें माड़िया जाति के लोग छूट जाते हैं, तो वे नाराज होकर राजमहल से रथ को चुरा ले जाते हैं. इसके बाद राजा उनके पास आते हैं, उनके साथ नवाखानी की रस्म को पूरी करते हैं और फिर सभी मिलकर रथ को वापस राजमहल ले जाते हैं.

world most unique Dussehra celebrated in Chhattisgarh Bastar for 75 days. There are many beliefs associated with this festival