scorecardresearch

गाजियाबाद में बच्चों ने मनाया शहीदी दिवस, गुरु गोविंद सिंह के बलिदान को किया याद

24 दिसंबर को सिख समाज के लोग शहीदी दिवस के रूप में मनाते हैं. इस दिन सिख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी ने देश के लिए अपने बच्चों की कुर्बानी दी थी. इस मौके पर गाजियाबाद में बच्चों ने कार्यक्रम का आयोजन किया और गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदान को याद किया. यहां गुरुद्वारे में एक प्रार्थना सभा और शहीदी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया.

The people of Sikh society celebrate 24 December as Martyrdom Day. On this day Guru Gobind Singh Ji, the tenth Guru of the Sikh society, sacrificed his children for the country. On this occasion, children organized a program in Ghaziabad and remembered the sacrifice of Guru Gobind Singh ji. A prayer meeting and martyrdom day were organized in the gurudwara here, in which especially young children took part.