दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाला चिल्ला एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट शुरू हो गया है. 800 करोड़ की लागत से बनने वाला यह 6 किलोमीटर लंबा रोड चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक जाएगा. इससे दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी और जाम से राहत मिलेगी. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी ट्रैफिक कम होगा. इस प्रोजेक्ट को 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य है. इससे प्रतिदिन 10 लाख वाहनों को फायदा होगा और लाखों यात्रियों का समय बचेगा.