नवंबर का महीना खत्म होने को है. लेकिन ठंड का जैसा असर उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में दिखना चाहिए, वैसा दिख नहीं रहा है. जबकि पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. श्रीनगर में आज की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड की गई. जहां न्यूनतम तापमान माइनस 2.1 डिग्री सेल्सियस रहा. घाटी के अन्य हिस्सों में भी तापमान शून्य के करीब या उससे नीचे पहुंच चुका है.