scorecardresearch

कोलकाता से लेकर चेन्नई तक क्रिससम की रौनक, देखें तस्वीरें

क्रिसमस का रंग अब शहर-शहर दिखने लगा है. क्रिससम की रौनक से बाजार से लेकर गलियां गुलजार नजर आ रही हैं. कोलकाता से लेकर सिलीगुडी और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक, त्योहार का रंग नजर आ रहा है. कोलकाता की सड़कों पर क्रिसमस को लेकर खास तैयारियां की गई हैं. दुकानों पर क्रिसमस की सजावट के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

The preparations for Christmas Day have begun all across the country. Take a look at the visuals.