scorecardresearch

पूरी दुनिया में क्रिसमस का मनाया जा रहा जश्न, देखिए दिल्ली से लेकर लंदन तक का अद्भुत नजारा

पूरी दुनिया में इस वक्त क्रिसमस की रौनक दिखाई दे रही है. वैटिकन सिटी, रशिया, स्पेन, जोहानिसबर्ग, सिडनी, लंदन तमाम शहरों में पूरे उत्साह के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है. इस अवसर पर वेटिकन सिटी में ईसाइयों के सबसे बडे धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने दुनिया में शांति की अपील की.

The glow of Christmas is visible all over the world at this time. The festival of Christmas is being celebrated with full enthusiasm in many cities like Vatican City, Russia, Spain, Johannesburg, Sydney, London. On this occasion, Pope Francis, the greatest religious leader of Christians in Vatican City, appealed for peace in the world.