scorecardresearch

Delhi Airport पर चौथा रनवे बनकर तैयार, 13 जुलाई को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे उद्घाटन

दिल्ली एयरपोर्ट पर अगले हफ्ते चौथा रनवे शुरू होने जा रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर चौथा रनवे बनकर तैयार है और 13 जुलाई को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसका उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर देश का पहला एलिवेटेड टैक्सी-वे भी तैयार हो गया है. जानकारी के मुताबिक, 2 किलोमीटर से ज्यादा लंबे डबल-लेन एलिवेटेड ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी-वे को भी 13 जुलाई को ही शुरू किया जाएगा. चौथा रनवे और टैक्सी-वे शुरू होने से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों के बढ़ते ट्रैफिक को संभालने में आसानी होगी. टर्मिनल-1 और टर्मिनल-3 को जोड़ने वाले एलिवेटेड ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी-वे का इस्तेमाल विमानों की आवाजाही के लिए होगा.

The fourth runway is going to start at Delhi airport next week. The fourth runway at Delhi airport is ready and Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia will inaugurate it on July 13. Along with this, the country's first elevated taxi-way has also been completed at Delhi airport. According to the information, the double-lane elevated Eastern Cross taxi-way, which is more than 2 kilometers long, will also be started on July 13 itself. With the commencement of the fourth runway and taxi-way, it will be easier to handle the increasing traffic of aircraft at Delhi Airport. The elevated Eastern Cross taxi-way connecting Terminal-1 and Terminal-3 will be used for the movement of aircraft.