scorecardresearch

30 साल पहले लापता Rampur के आलम का Pakistan में मिला सुराग, परिजनों ने सरकार से वापस लाने की लगाई गुहार

दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को राहत दिलाने के लिए जिस तरह सरकार के स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. उसको लेकर लोगों में किस तरह का भरोसा जग रहा है. उसका ताजा उदाहरण यूपी के रामपुर से सामने आया है. यहां से 30 साल पहले एक शख्स घर छोड़कर कहीं चला गया था. लेकिन अब उसके पाकिस्तान के जेल में बंद होने का पता उसके परिजनों को चला है. जिसके बाद अब वो भी सरकार से उसे वतन वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं.

The way efforts are being made at the government level to provide relief to Indians stranded in other countries. What kind of confidence is being aroused among the people regarding it. Its latest example has come from Rampur in UP.