scorecardresearch

CM Arvind Kejriwal ने बीजेपी पर साधा निशाना- बोले- हमारे विधायक को 20-20 करोड़ में खरीदने की कोशिश की

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी बवाल जारी है. आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद विधानसभा में विश्वास मत रखा. केजरीवाल के इस कदम को एक तरह का शक्ति प्रदर्शन कहा जा सकता है.

For the last few days, the political ruckus between BJP and Aam Aadmi Party is going on in Delhi. Today Delhi CM Arvind Kejriwal himself held the trust vote in the assembly. This move of Kejriwal can be called a kind of show of strength.