scorecardresearch

Mumbai: मुंबई की सड़कों के लिए सीएम एकनाथ शिंदे का प्लान, गड्ढा- मुक्त होगी मुंबई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई की सड़कों को पूरी तरह गड्ढा मुक्त करने का अभियान छेड़ दिया है. सीएम शिंदे ने कहा है कि मुंबई की सड़कें अगले ढाई साल में पूरी तरह से गड्ढा-मुक्त हो जाएंगी. शिंदे ने ये दावा गेटवे ऑफ इंडिया पर बीएमसी के 'मुंबई ब्यूटिफिकेशन प्रोजेक्ट' को लॉन्च करने के दौरान किया.शिंदे ने भरोसा दिलाया कि एक या दो महीनों में मुंबई शहर में बदलाव देखने को मिलेगा. देखें ये रिपोर्ट.

Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde has launched a campaign to make Mumbai roads Completely pothole-free. CM Shinde has said that Mumbai's Roads will be Completely pothole-free in the next two and a half years. Watch the video.