अयोध्या में आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और उन्होंने वहां पर किष्किंधा वन का शुभारंभ किया. अयोध्या में तैयार हो रहा जंगल दरअसल सीएम योगी ने आज अयोध्या से एक पेड़ मां के नाम से महाअभियान शुरू किया. सीएम योग की इस पहल से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ अयोध्या के पुराने वन वैभव को दोबारा स्थापित करने की है. इस मौके पर सीएम योगी ने किष्किंधा वन का उद्धाटन करते हुए कहा, हर पेड़ भगवान का स्वरूप है, इसे बचाना हम सभी का धर्म है.