scorecardresearch

Uttar Pradesh: झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को सौगात, CM Yogi Adityanath ने दिए तोहफे

इन चेहरों पर अब मुस्कान है. ये अब स्वाभिमान से सिर उठाकर गीत गाते हैं.. पहले इनकी दुनिया इतनी खूबसूरत नहीं थी. ये मासूम बच्चे कभी उनमें शामिल थे जिन्हें आप रेड लाइट पर या मंदिरों के बाहर हाथ फैलाए देखते होंगे. जी हां इन बच्चों का जीवन संवारा है उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ने जिसके तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चों को भीख मांगने की जगह, उन्हें पारिवारिक वातावरण में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. आज ऐसे 102 बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दीं जो बेहतर माहौल में बड़े हो रहे हैं और स्वाभिमान के साथ जी रहे हैं.

There is a smile on these faces now. Now they sing songs with pride in their heads.. Earlier their world was not so beautiful. These innocent children were once among those whom you would see spreading their hands at the red light or outside the temples.